Sidharth Shukla बिग बॉस 13 में यूं तो कई जोड़ियां बनीं, लेकिन एक जोड़ी ऐसी है, जिसको लोग आज भी बेहद मिस करते हैं और उन्हें साथ देखना चाहते हैं।
बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
एक बार फिर से साथ एक म्यूजिक वीडियो में आने वाले हैं।
दोनों एक्टर्स टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और अंशुल गर्ग की आने वाली नइ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।
इन सब के बीच सिद्धार्थ की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है .
\*/ें-शहनाज को रेड ड्रेस में देखकर Sidharth Shukla लगातार देखे जा रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है फोटो।
तस्वीर में सिद्धार्थ टकटकी लगाकर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तरफ देखते नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है फोटो।
इसमें सिंगर टोनी कक्कड़ और अंशुल गर्ग भी साथ दिखाई दे रहे हैं.
“देसी म्यूजिक फैक्ट्री ” पर ये नया गाना रिलीज होने वाला है। गाने के नाम और रिलीज डेट अभी साझा नहीं किया गया है।
क्या इसी लिए गए थे Sidharth Shukla पंजाब ?
गाने की शूट पंजाब में की गयी है।
जिसके लिए शहनाज और सिद्धार्थ हाल ही में पंजाब गए हुए थे।
शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ ने बैलगाड़ी हांकते और सरसों के खेतों में पोज देते।
अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं इन तस्वीरों की वजह से गाने को लेकर भी काफी बज बन गया है.
गाने के बोल “शोना शोना “है ऐसा ट्विटर पर एक ट्रेंड #ShonaShonaAtFirstGlance देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है।
More Stories
Bharti Singh कॉमेडियन ड्रग्स केस में गिरफ्तार
Bollywood: Actor Asif Basra मृत पाए गए